मार्केटिंग सोसायटी तथा एम. पी. एग्रो के केन्द्रों से नकद विक्रय की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया गया है ।
2.
अब सहकारी क्षेत्र में या इन संस्थाओं के माध्यम से कोई भी खाद नकद विक्रय के माध्यम से वितरित नहीं किया जावेगा जो कृषक केवल नकद राशि से ही खाद प्राप्त करना चाहते है वे स्थानीय अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के माध्यम से खाद प्राप्त कर सकते है ।